व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने सीएम से प्राप्त पुरुष्कार राशि को छात्रों में किया वितरण

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) बालक उत्कृष्ट विद्यालय पाली के व्याख्याता व क्षेत्र के प्रख्यात कार्यक्रम मंच संचालक मनोज द्विवेदी ने आज सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते दिन 5 सितम्बर 2017 को भोपाल में दी गई पुरुष्कार राशि का वितरण कुछ ऐसा छात्रों में कर दिया कि वह चहुँओर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल व्याख्याता मनोज द्विवेदी का बीते दिन भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में 25 हजार रुपये नगद शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षा स्तर में किये गए उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया था। व्याख्याता मनोज द्विवेदी ने उस 25 हजार की राशि से 11 विद्यालयों के बच्चों के लिए खेलकुद का सामान खरीदा और अपने विद्यालय प्रांगण से आज क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह के करकमलों से उपहार स्वरूप खेल का सामान वितरण कराया साथ ही मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में शामिल छात्रा गौरी अग्रवाल जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक सुश्री मीना सिंह के साथ नपा अध्यक्ष उषा कोल उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान भाजपा नेता सुदामा विश्वकर्मा युवामोर्चा के जितेंद्र जगवानी पिल्लू श्रीधर राव प्रदीप सोनी प्रदीप सोनकर लल्ली यादव नपा के पार्षदगण सभी विद्यालय के प्राचार्य शिक्षकगण छात्र छात्रा नगर के प्रबुद्ध नागरिकगण मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान विधायक मीना सिंह ने व्याख्याता मनोज द्विवेदी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।