राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन ,नामचीन प्रतिभागी हुए शामिल
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) एसजेएस बॉलीबाल एकेडमी पाली द्वारा प्रकाशनगर एमपीईबी कालोनी मैदान में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पाली एमपीईबी कालोनी सागर देहरादून बिलासपुर कटनी उमरिया सेंट जोसेफ स्कूल पाली नरसिंहपुर बीएसएफ देहरादून की टीम ने हिस्सा लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन कर क्षेत्रवासियों का मनमोह लिया। आयोजन में कुल 10 टीम ने हिस्सा लिया जिन्हें प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजन समिति एसजेएस बॉलीबाल एकेडमी द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम की मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने विजयी प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए कहा कि मुझे आज बेहद खुशी है कि बीएसएफ जवान जो हमारी रक्षा करते वह आज सभी के सामने बॉलीबाल प्रतियोगिता में दमखम दिखाकर सभी दर्शको का मनमोह रहे है साथ ही अन्य टीम के नामी खिलाड़ियो ने आयोजन समिति एसजेएस बॉलीबाल एकेडमी के बैनर तले आकर्षक प्रस्तुति दी। विधायक ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर आयोजको को भी बधाई प्रेषित की। समापन अवसर पर प्रथम पुरुष्कार सेंट जोसेफ स्कूल पाली द्वितीय पुरुस्कार बीएसएफ टीम देहरादून व तृतीय पुरुस्कार सागर टीम को प्रदान किया गया। इस आयोजन में विकास चौबे,सतेंद्र पटेल नरसिंहपुर,उदयशंकर यादव एसजेएस टीम का प्रदर्शन अति सराहनीय था।
*ये रहे मौजूद*
राज्यस्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर में क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल मुकेश गुप्ता सुशांत सक्सेना रामबहादुर सिंह कार्यक्रम के आयोजक सेविस्टियन जार्ज तपश गुप्ता और उनके सहयोगी सहित क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।