आरसेटी द्वारा 19 सदस्यों का दस दिवसीय पापड़, आचार, मसाला पावडर मेंकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न’
आरसेटी द्वारा 19 सदस्यों का दस दिवसीय पापड़, आचार, मसाला पावडर मेंकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न’
कोरिया 26 मई 2022/ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला पंचायत बैकुण्ठपुर एवं जिला अग्रणी प्रबंधक की अनुमति से सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 17 मई से 26 मई 2022 तक दस दिवसीय पापड़, आचार एवं मसाला पावडर मेंकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 19 महिलाओं ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में श्रीमती गरिमा गुप्ता द्वारा थ्योरी एवं प्रायोगिक कक्षा, श्रीमती रानी गुप्ता द्वारा ईडीपी प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण समाप्ति के दिन श्रीमती नेहा सर्वकार एवं श्रीमती निलान्द्री विशाल के द्वारा असेसमेंट लिया गया, इस दौरान महिलाओं को स्वावलम्बन एवं आत्मनिर्भरता हेतु भी प्रेरित किया गया।प्रशिक्षण समापन में नाबार्ड के डीडीएम श्री संजीब प्रधान तथा अग्रणी जिला प्रबंधक एवं आरसेटी निदेशक श्री विकास कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। श्री प्रधान के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, फर्जी चिट फण्ड कम्पनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही व्यक्तित्व विकास, मनोबल बढ़ाने तथा नैतिक उत्थान हेतु भी निदेशक द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।