November 23, 2024

तेंदूपत्ता संग्रहण से 55 हजार संग्राहक परिवार के घर होगी 31 करोड़ 39 लाख रूपए की धनलक्ष्मी वर्षा

0

तेंदूपत्ता संग्रहण से 55 हजार संग्राहक परिवार के घर होगी 31 करोड़ 39 लाख रूपए की धनलक्ष्मी वर्षा’’बीते वर्ष की तुलना में इस बार बम्पर तेंदूपत्ता संग्रहण’’वनमण्डल बैकुंठपुर में अब तक संग्राहकों द्वारा 33553 एवं वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ 44931 मानक बोरा तेंदूपत्ता का हुआ संग्रहण’
कोरिया 26 मई 2022/
 वनोपज संग्रहण में जुटे कोरिया जिले के 55 हजार से ज्यादा संग्राहक परिवारों के घर इस बार धन लक्ष्मी की वर्षा होगी। वनोपज से जुड़े जिले के 55 हजार से ज्यादा परिवार तेन्दूपत्ता की तोड़ाई काम में जुट गए है। पूरे प्रदेश में हरे सोने यानी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जारी है। राज्य में तेंदूपत्ता सीजन 2022 के अंतर्गत अब तक 11 लाख 44 हजार 641 संग्राहकों द्वारा 15 लाख 49 हजार 943 मानक बोरा संग्रहण किया गया है।
जिले के वनमण्डल बैकुंठपुर के 17 प्राथमिक वनोपज समितियों के द्वारा लक्ष्य से अधिक कुल 100.46 प्रतिशत का संग्रहण किया गया है, जिसमें 33 हजार 400 के लक्ष्य के विरुद्ध संग्राहकों द्वारा 13 करोड़ 42 लाख 13 हजार 100 रुपए के 33 हजार 553 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ है। इसी तरह वनमण्डल मनेंद्रगढ़ में 15 प्राथमिक वनोपज समितियों के द्वारा अब तक 30 हजार 504 संग्राहकों द्वारा 17.97 करोड़ रूपए के 44 हजार 931 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के तेन्दूपत्ता संग्राहकों के आमदानी को बढ़ाने और उन्हे आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए 25 सौ रूपए प्रतिमानक बोरा से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा दर निर्धारित किया है।
बीते वर्ष की तुलना में इस बार बम्पर संग्रहण –
वनमंडल बैकुंठपुर के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 में संग्रहण लक्ष्य 33400 मानक बोरा निर्धारित किया गया है। जिसके विरुद्ध अब तक 33553 मानक बोरा कुल संग्रहित किया गया है। जिसकी एवज में 13.42 करोड़ भुगतान किया जाना है। जबकि बीते साल 20996 मानक बोरा संग्रहण किया गया जिसके एवज में 8.39 करोड़ रुपए संग्राहकों को भुगतान किया गया है। इसी तरह वनमण्डल मनेंद्रगढ़ में 15 प्राथमिक वनोपज समितियों के द्वारा अब तक 30 हजार 504 संग्राहकों द्वारा 17.97 करोड़ रूपए के 44 हजार 931 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित किया गया है।जबकि मनेन्द्रगढ़ में बीते वर्ष 32003 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण किया गया जिसके एवज में 12.80 करोड़ रुपये संग्राहकों को भुगतान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *