31 जनवरी से होगा राज्य स्तरीय मानस गायन :माँ बिरासिनी मंदिर प्रांगण में होगा आयोजन
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता) हर साल की भांति इस साल भी नगर के ह्रदय स्थल में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में माँ बिरासिनी रामायण कमेटी पाली द्वारा आगामी 31 जनवरी से 3 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तत्सम्बन्ध में माँ बिरासिनी रामायण कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस 27 वे वर्ष के रामायण प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश की मानस मंडलियों को प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है जिसमे 40 किमी की दूरी से आने वाली मानस मण्डली को भोजन आवास सहित आने जाने का किराया निःशुल्क किया गया है। बताया गया है कि प्रतियोगिता में शामिल चयनित मानस कमेटी को प्रथम पुरुष्कार 71 सौ रुपये द्वितीय 61 सौ रुपये व तृतीय पुरुष्कार 51 सौ रुपये सहित शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा साथ ही विशेष 6 प्रथक मानस मंडलियों को 6 सौ रुपये नगद प्रदाय किये जायेंगे। आयोजन समिति के गोपाल पंडा ने सभी मानस प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में पहुचने की अपील की है।