November 25, 2024

मेरे दीनदयाल” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 25 सौ प्रतिभागी हुए शामिल

0
शहर में एक ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये 6 परीक्षा केंद्र
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडेय के निर्देशानुसार जिला भाजयुमो उमरिया जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा द्वारा पाली ब्लॉक में आज 23 जनवरी को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंतराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “मेरे दीनदयाल”का आयोजन किया गया जिसमे शहरी और ग्रामीण अंचल से करीब 25 सौ प्रतिभागी इस आयोजन में शामिल हुए। उक्ताशय की जानकारी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभय शिवहरे ने देते हुए बताया कि पाली ब्लॉक मुख्यालय में एक और ग्रामीण अंचल में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 वी से बारहवीं व महाविद्यालयों के छात्र छात्रा शामिल हुए। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन भी आयोजित की गई। अभय शिवहरे ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को पण्डित दीनदयाल जी के व्यक्तित्व विचारो से अवगत कराया गया साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा युवाओ के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि उमरिया जिले से करीब 15 हजार छात्र छात्रा इस प्रतियोगिता में शामिल किये गए थे। बताया गया है कि प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले चयनित 6 प्रतिभागी सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके निवास में  कॉफी पीने शामिल होंगे साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को युवा मोर्चा सम्मानित करेगी।
*इनकी रही भूमिका*
इस आयोजन के सफल संचालन में प्रमुख रुप से भाजपा नेता सरजू प्रसाद अग्रवाल मुसाफिर राय सुदामा विश्वकर्मा तमीम खान सरस्वती स्कूल के नानकराम जी युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभय शिवहरे सत्या विश्वकर्मा श्रीधर राव प्रदीप सोनकर विष्णु विश्वकर्मा प्रदीप सोनी संजय दुबे कल्लू वर्मन कमल सिंह उमाशंकर प्रजापति राहुल चौधरी अंशुल सोनी अरविंद प्रजापति किशन विश्वकर्मा विष्णु गुप्ता सहित सभी परीक्षा केंद्र के प्राचार्य और शिक्षकों की भूमिका उल्लेखनीय रही। गौरतलब है कि उक्त प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शहरी क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभय शिवहरे व ग्रामीण क्षेत्र में युवा मोर्चा के संजय दुबे को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया था। शहरी क्षेत्र में सरस्वती स्कूल व ग्रामीण क्षेत्र में मुदरिया, घुनघुटी,शाहपुर,बड़वाही, मंठार सुंदरदादर के विद्यालय परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल रहे जहाँ एक साथ यह प्रतियोगिता आयोजित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed