महास्वच्छता अभियान में भाजपा ने ने किया विशेष सहयोग

0

मनेंद्रगढ़ । महास्वच्छता अभियान के 13 वे चरण में वॉर्ड क्रमांक 02 आमाखेरवा सेंट्रल हॉस्पिटल खान सुरक्षा केंद्र, विधुत कार्यालय एवं संतोष मालिक के मोहल्ले के आस-पास साफ़-सफ़ाई अभियान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को किया गया। इस दौरान स्वयं श्रीवास्तव व भाजपा कार्यकर्त्ता हाथ में झाड़ू लिए वॉर्ड के आस-पास फैली हुई गंदगी के अंबार को उक्त जग़ह से हटाया। इस दौरान श्रीवास्तव ने अपनी जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर के माध्यम से वॉर्ड में फैली हुई गंदगी को डंप करके शहर से बाहर हटाया। एक ओर नगरपालिका मनेंद्रगढ़ की उदासीनता को देख नगरवासी असंतोष वक़्त कर रहे है, तो वही दूसरी ओर भाजपा के इस सराहनीय कार्य को देख ख़ुशी व उत्साह झलक उठी। व इस अभियान में अपना योगदान, सहयोग दे रहे है।

इस पुरे अभियान को सफ़ल बनाने में पवन श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, हीरा, जय मालिक, नवल किशोर, राजेश सिंहा, सभाजीत यादव, देव तिवारी, एवं वॉर्डवासियो की सहभागिता रही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *