‘नेकी की दीवार‘‘ का शुभारंभ  जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिखाई नेक नीयति

0
अम्बिकापुर  लोगों में दया, करूणा, प्रेम और सदभावना का संचार करने तथा जरूरतमंदों की जरूरतों को यथासंभव पूरी करने के उद्देष्य से आज छŸासगढ़ शासन के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गांधी स्टेडियम के समीप स्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन केन्द्र में निर्मित ‘‘नेकी की दीवार‘‘ का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छापूर्वक लोगों के काम आने वाली सामग्रियों का दान किया। इस अवसर पर आज लगभग 15 दान दाताओं के द्वारा दी गई उपयोगी सामग्रियों को 150 से अधिक जरूरतमंद लोगों में वितरित किया गया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने नागरिकों से स्वेच्छापूर्वक जरूरतमंद लोगों के लिए सामग्रियों का दान करने का आह्वान किया है। ‘‘नेकी की दीवार‘‘ में एकत्रित सामग्रियों का वितरण श्री अजय इंगोले एवं उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों में सतत् रूप से वितरित किया जाएगा। गौरतलब है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल के मार्गदर्षन में ‘‘नेकी की दीवार‘‘ का निर्माण नगर पालिक निगम प्रबंधन द्वारा किया गया है। कलेक्टर ने सामग्री वितरण करने वालों को सामग्री का वितरण जरूरतमंदों को ही करने के निर्देष दिए हैं, ताकि ‘‘नेकी की दीवार‘‘ का उद्देष्यपूर्ण संचालन सुनिष्चित हो सके।
शुभारंभ अवसर पर आज गृह मंत्री श्री पैकरा द्वारा शर्ट, पैंट, शॉल, साड़ी, कम्बल, चादर, तौलिया आदि उपयोगी वस्त्रों का दान किया गया। इसी प्रकार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा भी विभिन्न प्रकार के जैकेट, शॉल आदि प्रदान किए गए। इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक श्री चिंतामणी महाराज, महापौर डॉ. अजय तिर्की, निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री जन्मेजय मिश्रा, सभापति श्री शफी अहमद, हस्तषिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर, श्री आलोक दुबे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य श्री अखिलेष सोनी, श्री बाबूलाल गोयल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, निगम आयुक्त श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भी उपयोगी वस्तुओं का दान किया गया। इसके अतिरिक्त दान दाताओं में श्री मनीलाल गुप्ता, श्री आकाष गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता शामिल हैं। कुछ दान दाताओं द्वारा अपना नाम दर्ज कराए बिना ही सामग्रियों का दान किया गया।
अपनी जरूरतों से संबंधित सामग्री निःषुल्क प्राप्त करने वाले बलराम रवि, सूरज, सतीष कुमार, शंकर, सद्दाम अंसारी, आषीष विष्वास, रामबली, महेन्द्र, सलमा, कुन्तेराम टेकाम, शरीफ राम, संतोष, विष्वनाथ, बसन्ती आदि लगभग 150  महिला एवं पुरूषों ने जिला प्रषासन के इस कार्य को उत्कृष्ट एवं सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए ‘‘नेकी की दीवार‘‘ अत्यंत उपयोगी साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *