November 23, 2024

सहकारी विपणन समिति में चुनाव प्रक्रिया हेतु भरे आवेदन

0

मनेंद्रगढ़ ।दामोदर दास मनेंद्रगढ़ सहकारी विपणन समिति में चुनाव की प्रक्रिया को लेकर भरे जाने हेतु फार्म शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। यह चुनाव प्रातः सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक फार्म जमा करने हेतु समय निर्धारित किया गया था, सहकारी समिति के चुनाव में संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव किया जाना था, इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव की अगुवाई में चुनाव कार्यक्रम सम्पन कराया गया, जिसमें मात्र 9 फार्म ही भाजपा की ओर से जमा कराया गया, वही दूसरे दल की ओर उपरोक्त पद हेतु नाम निर्देशन पत्र न भरे जाने के कारण चुनाव निर्विरोध की स्थिति में आ गई, सहकारी समिति मनेंद्रगढ़ में लगातार पिछले एक दशक से भारतीय जनता पार्टी की जीत होने जा रही है, चुनाव परिणाम को अनुकूल स्थिति में लाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने एड़ीचोटी का जोर लगा दिया, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में ख़ुशी व उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

     जानकारी के अनुसार 9 सदस्यों ने फार्म भरा जिसमें ( क ) वर्ग से श्री विश्राम सिंह निवासी खड़गवां सुखई राम निवासी कोड़ा विकास कुमार निवासी बचरापोंड़ी श्रीमती सोन कुँवर निवासी कछाड़ एवं श्रीमती संयोगिता सिंन्हा निवासी आमाखेरवा इसी प्रकार ( ख ) वर्ग से अवधेष श्रीवास्तव निवासी तारबहरा, श्रीमंती लक्षमनिया ग्राम कुंवारिया, श्री मान सिंह निवासी विश्रामपुर, श्रीमती कमालवति निवासी पेंड्री के द्वारा फार्म भरा गया। वही सहकारी विपणन समिति मनेंद्रगढ़ के निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार के पास जमा हुए, जिसमें निकाष निकाला जाता है, की सहकारी विपणन समिति का चुनाव समावर्तन पूर्ण रूप से निर्विरोध होगा, जिसका सम्मेलन 27 जनवरी को आमसभा के रूप में बुलाया गया है, यहाँ पर पूरी प्रक्रिया के तहत सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया जावेगा, तदानुसार 30 जनवरी को चुने गए संचालक मंडल के सदस्यों में से ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं विभिन्न सस्थ्यो को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव किया जायेगा।
ज्ञात हो की ( क ) वर्ग में मनेंद्रगढ़ विकासखंड से 5 सहकारी समिति लेम्स एवं खड़गवां विकासखण्ड में 5 लेम्स के चुने हुए सदस्यों को शामिल किया गया है, एवं ( ख ) वर्ग में कृषक सदस्य जिनकी संख्या लगभग 950 की है, व सहकारी समितियों का चुनाव आयोग द्वारा प्रति 5 वर्ष में कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *