मनेन्द्रगढ़ में आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर में पहुंचे विधायक डॉ जायसवाल
मनेन्द्रगढ़ में आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर में पहुंचे विधायक डॉ जायसवाल’’178 दिव्यांगजनों ने किए आवेदन, 39 दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज’’खण्डस्तरीय शिविरों में दिव्यांगजनों को मिल रहा लाभ, 6 अप्रैल को चिरमिरी में होगा अंतिम शिविर का आयोजन’
कोरिया 04 अप्रैल 2022/ विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर में सोमवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल शामिल हुए। शिविर में कुल 178 दिव्यांगजनों ने आधार कार्ड, पेंशन, यूडीआईडी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की इस विशेष पहल से जिले मे अब तक आयोजित खण्डस्तरीय शिविरों में दिव्यांगजनों को विशेष लाभ मिला है। इसी कड़ी में आगामी 6 अप्रैल को अंतिम शिविर का आयोजन नगर पालिका चिरमिरी के सभाकक्ष में किया जाएगा।
’39 दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण एवं दस्तावेज, जिला प्रशासन का किया धन्यवाद-’
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सहायक उपकरण प्रदान किए गए। जिनमें 02 हितग्राहियों को छड़ी, 03 हितग्राहियों को बैसाखी, 02 हितग्राहियों को व्हीलचेयर और 03 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही 05 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड प्रदाय किये गए।
शिविर में कृषि विभाग के ओर से 09 किसानों को पावर बीडर, 09 किसानों को मक्का मिनीकिट प्रदान किया गया। वहीं मत्स्य विभाग के माध्यम से 02 मत्स्य कृषकों को आइसबॉक्स एवं 04 कृषकों को जाल वितरित किया गया।
शिविर में जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, श्रीमती प्रभा पटेल, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ़ सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।