September 18, 2025

अमरकंटक में कांची कामकोटि पीठ में प्राण प्रतिष्ठा एवं भूमि पूजन समारोह आज

0
IMG-20220310-WA0040

अमरकंटक :-माँ नर्मदा की उद्गगम स्थळी / पवित्र नगरी अमरकंटक की पावन धरा पर कांची कामकोटि पीठ आदि शंकराचार्य धाम वार्ड चार बराती अमरकंटक में 11 मार्च को आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति प्रतिष्ठा भी होना निश्चित हुआ है । शंकराचार्य धाम बाराती अमरकंटक में एक वेद पाठशाला का उद्घाटन भी होना है तथा एक वाचनालय , एक गौशाला का ग्यारह तारीख को भूमि पूजन करने का निश्चित किया गया है । आदि गुरु भगवान शंकराचार्य जी के प्रेरणा व आशीर्वाद से शंकर विजयेन्द्र सरस्वती स्वामी जी की कृपा से पवित्र नगरी अमरकंटक में रुद्री महायज्ञ का आयोजन सनातनी परंपरा के अनुसार किया गया, जिसमें दक्षिण भारत के वैदिक पंडितों के द्वारा रूद्र महायज्ञ रोजाना किया गया । भगवान आदि शंकराचार्य जी की मुर्ति स्थापना एवं वेद पाठशाला का उद्घाटन श्री सचिदानंद तीर्थ महास्वामीगल महामेरु पीठम की मार्ग दर्शन में 11 को होना निश्चित है 11 मार्च को सुबह सात बजे महारुद्र , सुबह नौ बजे अनुग्रह भाषण श्रीकांची कामकोठी पीठम के परमपूज्य श्री शंकरा विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल जी , दस बजे आदि शंकराचार्य मूर्ति प्रतिष्ठा , वेद पाठशाला का लोकार्पण , गौशाला का भूमि पूजन , ग्यारह बजे के जयरामकृष्णन व श्री प्रत्यक्ष चौरिटेबल ट्रस्ट का ब्याख्यान व बारह बजे एमकेआर राघवन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की पूर्णाहुति होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *