कलेक्टर शर्मा की विशेष पहल, 23 मार्च से जिले में दिव्यांगजनो के आधार कार्ड बनाये जाने हेतु होगा शिविर का आयोजन
बीते दिनों मनेन्द्रगढ़ दौरे में कलेक्टर के समक्ष दिव्यांग छात्र ने रखी थी समस्या, कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ किया समाधान
कोरिया 10 मार्च 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की विशेष पहल पर जिले में दिव्यांगजनो के आधार कार्ड बनाए जाने हेतु 23 मार्च से शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीते दिनों विकासखण्ड मनेद्रगढ़ में कलेक्टर द्वारा किये गये दौरे में आमाखेरवा नेत्रहीन विद्यालय में एक बालक ने शारीरिक दिव्यांगता के कारण आधार कार्ड नही बनाये जाने की बात रखी थी। जिस पर कलेक्टर श्री शर्मा त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। दिव्यांगजनों की इस परेशानी को संवेदनशीलता से समझते हुए कलेक्टर ने पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों को ऐसे दिव्यांगजन जिनका आधार कार्ड किसी कारण वश या शारीरिक स्थिति के कारण नही बन पाया है, उनका आधार कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए है।
23 मार्च से 6 अप्रैल तक होंगे शिविर
23 मार्च से 6 अप्रैल तक 9 शिविरों का आयोजन कर प्रातः 11:00 से 4:00 बजे तक दिव्यांगजनो के आधार कार्ड बनाये जायेंगे। जिसमें 23 मार्च 2022 को बैकुण्ठपुर के जनपद पंचायत सभाकक्ष मे, 24 मार्च को सोनहत के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत, 25 मार्च को रामगढ़ के ग्राम पंचायत भवन, 29 मार्च को खडगवां के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत खडगवां, 30 मार्च को भरतपुर के सामुदायिक भवन जनपद पंचायत भरतपुर, 31 मार्च का कोटाडोल ग्राम पंचायत भवन, 1 अप्रैल को केल्हारी ग्राम पंचायत भवन, 4 अप्रैल को मनेन्द्रगढ़ जनपद सभा कक्ष, 06 अप्रेल को नगर पालिका चिरमिरी सभा कक्ष में शिविर आयोजित किए जाएंगे।