November 22, 2024

आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लगाएं कैंप- कलेक्टर

0

उचित मूल्य दुकान की जांच हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न

शहडोल 6 फरवरी 2021- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में उचित मूल्य दुकान के जांच हेतु नियुक्त समस्त नोडल ऑफिसर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि सभी ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कैंप लगाए जाएं तथा कैंप हेतु आज से प्रत्येक दिन शाम को डौंडी पिटवा कर हर हितग्राहियों को सूचित कराएं कि वे कैंप स्थल में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। साथ में जो भी दस्तावेज लेकर आना है उसकी पूर्व सूचना भी डौंडी पिटवाकर समस्त गांव के ग्रामीणों को दें।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड बनाने वाले हितग्राहियों को कैंप स्थल कहां रहेगा, उसकी पूर्व से सूचना होनी चाहिए। इस कार्य में सचिव, जीआरएस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता सभी की ड्यूटी लगाई जाए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं, उनके घर डोर-टू-डोर सर्वे कर हितग्राही को कैंप तक बुलाए तथा उनका आयुष्मान कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड कैंप का निरीक्षण कल से सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी करेंगे। बैठक में कलेक्टर जिला पूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस हेतु एक कॉल सेंटर बनाया जाए जिसमें प्रतिदिन जिला अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रमण की रिपोर्ट ली जाए तथा रिपोर्टिंग कलेक्टर कार्यालय को शाम को प्रेषित किया जाए।

 बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण करें तथा दुकान से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं का भी अवलोकन करें। जिससे खाद्यान्न वितरण के संबंध में कोई भी शिकायत या गड़बड़ी सामने नहीं आनी चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला आपूर्ति नियंत्रक सिंह धान के उठाओ, परिवहन एवं भंडारण संबंधी जानकारी ली। 

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, लोकसेवा प्रबंधक श्री अवनीश कुमार दुबे सहित जूम के माध्यम से जुड़े समस्त जिला स्तरीय एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *