November 22, 2024

कोतमा माडलरोड शासन प्रशासन पर भारी अतिक्रमण..! नोटिस पर नोटिस अतिक्रमण जस का तस।

0

अनूपपुर,वनडिपो से शुक्ला ढा़बा तक,करोड़ों की लागत से बनने वाली माडलरोडविगत डेढ़ वर्ष मे महज सात किलोमीटर की दूरी का निर्माण कार्य अधूरा।
कोतमा माडलरोड का निर्माण शहर के खुबसुरती के साथसाथ सुचारू रूप से आवागमन के लिए स्टीमेट तैयार कर पास करवाया गया था जो कि वनडिपो से शुक्ला ढा़बा तक का टेंडर अनिल विल्डकान कंपनी को मिला.है।

शिलान्यास से ही काली छाया सड़क निर्माण कार्य पर।

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह व क्षेत्रीय विधायक सुनील सराफ के बीच
मंच सजाकर वाद विवाद के बीच माडलसड़क,का हुआ था भूमिपूजनलेकिन सड़क निर्माण के गुणवत्ता को लेकर पक्ष विपक्ष समाजसेवियों ने क ई बार अपनी आवाज शासन प्रशासन तक पहुचाने काप्रयास किया गया लेकिन गाइडलाइन के अनुरूप कार्य संभव होना प्रतीत नहीं दिखाई पड़ रहा है।

अतिक्रमण प्रशासन के बीच नोटिस का खेल जारी

नगर के वार्ड नंबर सात बनिया टोला से लेकर मुखर्जी चौक केरहा नाला तक विगत26जनवरी को अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित लोगों को नगरपालिका कर्मचारियों के माध्यम से नोटिस जारी किया गया था जिसका समय सीमा निकाल चुका है लेकिन अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है

धूल के गुबार से जन जीवन अस्तब्यस्त।

केशवाही तिराहा से लेकर स्टेट बैंक बस स्टैंड मुखर्जी चौक बजाज शो रूम के आसपास दुकानदार व रहवासियों का धूल डस्ट से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन शासन प्रशासन एवं स्थानीय नगरपालिका प्रशासन के जिम्मेदारों ने साधा मौन।

नगर के प्रबुद्ध वर्ग समाजसेवी योंकी मांग।

नगर में बन रही माडलरोड स्टीमेट शासन की गाइडलाइन के अनुरूप अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाय आये दिन आवागमन में असुविधा के कारण दुर्घटना हो रही है साथ ही बगैर किसी भेदभाव के समान रूप से अतिक्रमण हटाया जाए जिससे कि सड़क निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को हटाने को लेकर नगर के प्रबुद्ध वर्ग व समाजसेवियों के द्वारामाननीय कलेक्टर महोदया से अनुरोध किया गया है

इनका कहना है
समानरूप से बगैर किसी भेदभाव के अतिक्रमण हटाया जाए एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण हो

नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी प्रदीप उपाध्यक्ष व राजकमल तिवारी,दीपेश जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *