September 18, 2025

कलेक्टर ने ग्राम सोनटोला में जल जीवन मिशन के हितग्राहियों से की चर्चा

0
IMG-20220206-WA0072

शहडोल 6 फरवरी 2022- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम सोनटोला के भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के हितग्राही श्रीमती शुद्धि बाई, प्रेमवती बाई एवं कमलाबाई से चर्चा की। उन्होंने शासन का धन्यवाद करते हुए बताया कि उन्हें पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था पर जब से जल जीवन मिशन द्वारा हमारे घर में नल कनेक्शन हो गया है, उसके पश्चात हमें पानी लेने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ता। हमारे घर में ही पानी उपलब्ध हो जाता है। हितग्राहियों श्रीमती प्रेमबाई से संवाद करते हुए कलेक्टर ने पूछा कि नल में पानी कितने समय आता है, तो प्रेमबाई ने बताया कि उन्हें प्रातः 8:00 बजे नल में पानी आ जाता है तथा लगभग 1 घंटे तक पानी चलता है, जिससे उसकी पानी की सभी आवश्यकताएं पूरी हो जाती है। इस दौरान कलेक्टर ने उनसे चर्चा करते हुए नल कलेक्शन का हर महीना देने वाले राशि के संबंध में पूछा। हितग्राहियों ने बताया कि महीना में नल कनेक्शन का 60 रुपए देना पड़ता है। जिस पर महाप्रबंधक जल निगम ने कलेक्टर को अवगत कराया कि ग्रामीण द्वारा नल जल कलेक्शन का पैसा समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है तथा गांव की समिति पैसा मांगने जाती है तो उन्हें अगर नहीं मां है पैसा देने हेतु कह कर टाल दिया जाता है। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि आप सभी नल कनेक्शन भुगतान हर माह समय-समय पर करें। इस मौके पर महाप्रबंधक जल निगम शहडोल श्री गौरव सिंघई, प्रबंधक श्री उमाकांत चौधरी, उप प्रबंधक श्री अंकुर त्रिपाठी एवं श्री अवनीश कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *