पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं- कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
अनूपपुर 06 फरवरी 2022- स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना सितम्बर 2018 से संचलित है जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक का योजना अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों से निःशुल्क चिकित्सा सहायता का लाभ प्राप्त होता है। आयुष्मान योजना अंतर्गत समस्त खाद्य पात्रता पर्ची परिवार आयुष्मान कार्ड हेतु पात्रता की श्रेणी में आते है। मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक खाद्य पात्रता पर्ची हेतु पात्र होने के कारण आयुष्मान कार्ड हेतु पात्रता रखते है। विभागीय समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अंतर्गत पंजीकृत समस्त भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों को उपरोक्त योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व समस्त ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित किया है कि आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार करते हुये पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड अगले 07 दिवस में बनाया जाना सुनिश्चित करें एवं संनिर्माण श्रमिकों के अलावा अन्य पात्र हितग्राहियों का भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सर्व संबंधितो को कार्य में गति लाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।