कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय का ब्रांच पटना आज पूजा पाठ के साथ शुभारंभ
पुष्पराजगढ़ :- श्रवण उपाध्याय परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद से आज कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय का एक और शाखा की शुभारंभ ग्राम पटना पुष्पराजगढ़ में पूरे सनातनी परंपरा के अनुसार आज हवन पूजन के साथ शुभारंभ किया गया कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज ने बताया कि पुष्पराजगढ़ एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें शिक्षा के स्तर का बहुत ही अभाव है इसलिए बाबाजी के द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को अच्छी शिक्षा मिल सके उसके उद्देश्य से इस विद्यालय का निर्माण किया गया है जिससे यहां के पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर क्षेत्र का देश का नाम रोशन करें आज के कार्यक्रम में दोपहर 12:00 बजे से विशेष पूजन वह 1:00 बजे बाबा कल्याण दास जी महाराज जी के द्वारा विशेष अरदास के साथ विद्यालय का शुभारंभ किया गया एवं बाबा कल्याण दास जी महाराज जी के द्वारा विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य जीतेंद्र निगम एवं कैसियर जोहन चंद जैन चंद्रवंशी को तिलक लगाकर विद्यालय शुभारंभ करने केलिए कहा गया आने वाले सत्र से विद्यालय में 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी उक्त मौके पर स्वामी हिमाद्री मुनि जी स्वामी जगदीश आनंद जी महाराज स्वामी हनुमान दास जी महाराज स्वामी हरिस्वरूपदासजी महाराज स्वामी धर्मानंद जी महाराज स्वामी शांतानंद जी महाराज स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज एवं अन्य संतों के साथ नगर के समाजसेवी प्रतिष्ठित व्यवसाई व कल्याण सेवा आश्रम के प्रकांड पंडित मुकेश पाठक नर्मदा प्रसाद पाठक सुनील दुबे लक्ष्मी कांत पांडे राकेश उपाध्याय के मंत्रों द्वारा पूजन हुआ पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदामा सिंह संग्राम पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के सभी पत्रकार साथी व अमरकंटक के श्रवण उपाध्याय उमा शंकर पांडे सहित नगर के तकरीबन 500 लोगों का विशाल भंडारा का आयोजन कर प्रसाद खिलाया गया ।