सरस्वती इंदिरानगर में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
अमलाईl सरस्वती शिशु मंदिर इंदिरा नगर सहित जिले के सभी सरस्वती शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बसंत पंचमी पर्व विधि विधान से मनाई गई विद्यार्थियों को इस पर्व का महत्व एवं उपयोगिता बताई गयी विधि विधान से पूजा ,वंदना, हवन कर सरस्वती जयंती के रूप में मनाया गया पीले पुष्प एवं बसंती वस्त्र से मां सरस्वती का पूजन किया गया।
पौराणिक मान्यता के अनुसार छात्रों के साथ लेखन कार्य करने के लिए बसंत पंचमी का दिन विशेष होता है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती का दिन होने के कारण मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है।
सरस्वती शिशु मंदिर इंदिरा नगर मेंप्रधानाचार्य केडी पांडे ने बसंत पंचमी संस्कारों की जानकारी दी।
संस्कृतिमें ही संस्कार पलते हैं – विद्यार्थियों में संस्कृति से संस्कार प्रदान करने का कार्य होता है परिषद का उद्देश्य नियमित जीवन में संस्कारों एवं धार्मिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है । पूजन कार्यक्रम में संस्था के प्रधानाचार्य सहित आचार्य दीदी जी एवं भैया बहन उपस्थित रहे।