कलेक्टर ने गोहपारू ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना सोनटोला का किया निरीक्षण
जल शोधन संयंत्र के विभिन्न बारीकियों से कलेक्टर हुई अवगत
जल प्रदाय योजनांतर्गत हितग्राहियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के दिए निर्देश
शहडोल 5 फरवरी 2021- आज जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने ग्राम सोनटोला में स्थित गोहपारू ग्रामीण समूह ग्राम जल प्रदाय योजना के अंतर्गत बनाए गए प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल निगम शहडोल श्री गौरव सिंघई ने कलेक्टर को अवगत कराया कि गोहपारू ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत प्लांट से सोन नदी का पानी फिल्टर करके 36 ग्रामों में लगभग 8047 नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है तथा जल प्रदाय किए जाने की व्यवस्था जारी है।
इस दौरान कलेक्टर ने महाप्रबंधक से गोहपारू ग्रामीण समूह में जल प्रदाय योजना अंतर्गत बनाए गए कार्य की अनुबंधित लागत के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि इस प्लांट की अनुमानित कीमत लगभग 5515 लाख रुपए है। कलेक्टर ने गोहपारू ग्रामीण जल प्रदाय योजना अंतर्गत बनाए प्लांट के इंटेक वेल, रो-वाटर पंपिंग मेन, क्लियर वॉटर पंपिंग मेन, क्लियर वॉटर संप, क्लियर वॉटर ग्रेविटी मेन, पानी टंकी, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन सहित अन्य अन प्लांटों का भी निरीक्षण किया तथा उनके कार्यप्रणाली से महाप्रबंधक ने कलेक्टर को अवगत कराया।
इस दौरान कलेक्टर ने पानी की शुद्धता हेतु वाटर लैव का भी अवलोकन किया तथा पानी की शुद्धता के संबंध में पीएच मान, क्षारीय टेस्ट, क्लोरीन टेस्ट तथा अन्य टेस्ट कलेक्टर ने खुद के समक्ष कराया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्लांट के कार्य एजेंसी के संबंध में जानकारी महाप्रबंधक से प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने प्लांट में पानी की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी जानकारी महाप्रबंधक से प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल निगम शहडोल श्री गौरव सिंघई, प्रबंधक श्री उमाकांत चौधरी, उप प्रबंधक श्री अंकुर त्रिपाठी एवं श्री अवनीश कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।