November 22, 2024

कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला सोनटोला का किया आकस्मिक निरीक्षण

0

कलेक्टर ने कक्षा 7वीं के छात्रों की ली हिंदी की कक्षा

शासकीय प्राथमिक शाला सोनटोला शिक्षकों को नोटिस देने के दिए निर्देश

शहडोल 5 फरवरी 2021- जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने शासकीय प्राथमिक शाला सोनटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया‌। इस दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक शाला के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया तथा विद्यालय को बेहतर साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश शिक्षकों को दिए। कलेक्टर ने कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं कक्षा सातवीं के छात्रों से संवाद किया। इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा प्रथम के छात्रों से पुस्तके पढ़वाया तथा उन्हें स्वर, व्यंजन, पहाड़ा एवं गिनती इत्यादि के प्रश्न पूछे तथा जानकारी भी दी।

इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा सातवीं के छात्रों से संवाद किया। कलेक्टर ने छात्रों से उनके भविष्य में बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तथा क्या सपने हैं, के संबंध में पूछा। कक्षा 7वीं का छात्र अमन सिंह ने बताया कि उन्हें बड़े होकर शिक्षक बनना है तथा वे इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। कलेक्टर ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि व्यक्ति को एक लक्ष्य व सतत मेहनत सफलता तक ले जाता है। आप अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत करें जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा सातवीं के छात्रों की हिंदी की कक्षा ली तथा छात्रों से हिंदी का पुस्तक पढ़वाया, जिनमें से बहुत से छात्रों को हिंदी पढ़ना नहीं आया तथा अन्य विषयों पर भी कलेक्टर ने छात्रों से प्रश्न किया, पर जवाब संतोषजनक पाए गए। जिस पर कलेक्टर ने वहां उपस्थित शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि छात्रों से 1 सप्ताह के भीतर अच्छे से किताब पढ़ना आना चाहिए।

इस दौरान कलेक्टर ने दूरभाष पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय के शिक्षक श्री सोमनाथ सिंह, श्रीमती श्यामवती सिंह एवं सुश्री अपर्णा सिंह को नोटिस देने के निर्देश दिए तथा समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदाय हो रहा है अथवा नहीं, इसकी जानकारी रखें तथा समय-समय पर कलेक्टर कार्यालय को भी इसकी जानकारी मुहैया कराएं।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रों से मिलने वाली पाठ्य पुस्तक, शुद्ध पेयजल, शिक्षकों का व्यवहार, शाला खुलने व बंद होने का समय, छात्रों को भोजन इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर को बेहतर साफ एवं स्वच्छ रखने के भी निर्देश दिए तथा विद्यालय का नाम आकर्षित एवं बड़े बड़े अक्षरों में लिखने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल निगम शहडोल श्री गौरव सिंघई, शिक्षक श्री सोमनाथ सिंह, श्रीमती श्यामवती सिंह एवं सुश्री अपर्णा सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *