अन्न उत्सव का आयोजन 7 फरवरी को
शहडोल 05 फरवरी 2022- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत इस माह भी जिले में 7 फरवरी 2022 को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह अन्न उत्सव निःषुल्क खाद्य सामग्री वितरण दुकान पर नियुक्त पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, नोड़ल अधिकारी की बॉयोमैट्रिक उपस्थिति के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सर्तकता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सुनिश्चित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान विक्रेता प्रतिमाह दिनांक 07 तारीख को दुकान पर नियुक्त नोडल अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सर्तकता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन सुनिश्चित करेगें तथा संबंधित नोडल अधिकारी उचित मूल्य की दुकान की पीओएस मशीन में अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति देने के साथ ही दुकानक्षेत्र के पात्र उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण समझ में कराने के साथ ही राशन वितरण के संबंध में दुकानक्षेत्र के पात्र उपभोक्ताओं से संलग्न प्रारूप में फीड बैक लेकर संबंधित मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपेगे। क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अपने-अपने प्रभारक्षेत्र की रिपोर्ट एकजाई संकलित कर प्रतिवेदन संचालनालय खाद्य भोपाल की ओर प्रतिमाह दिनांक 15 तारीख तक अनिवार्यत सुनिश्चित करेंगे।