शासकीय महाविद्यालय कोतमा में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार संपन्न
अनूपपुर 3 फरवरी 2022/ शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के इतिहास विभाग के द्वारा किया गया। वेबिनार “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में मध्यप्रदेश के अमर नायक” विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। आगे संस्था प्रमुख डॉ व्हीके सोनवानी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ सभी वक्ताओं का कार्यक्रम में स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बालमुकुंद पांडे, राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति ने अपने उद्बोधन में बताया कि इतिहास को नए सिरे से लिखे जाने की जरूरत है। ऐसे अमर नायक जो कहीं गुमनाम हो गए हैं, उनको शोध के माध्यम से इतिहास में जगह देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ कपिल देव मिश्रा ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम में मध्यप्रदेश के अमर नायकों पर विस्तृत प्रकाश डाला साथ ही अमर नायकों के पदचिन्हों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया। सांची बौद्ध अध्ययन केंद्र रायसेन के कुलसचिव डॉ अलकेश चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में इतिहास के पुन: लेखन पर बल दिया। साथ ही अमर शहीदों के उत्सर्ग को रेखांकित करते हुए इतिहास की अवधारणा को बदलने पर बल दिया। शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास के प्राध्यापक डॉ मधुसूदन चौबे ने अपने उद्बोधन में शहीद भीमा नायक और निमाड़ क्षेत्र के कई गुमनाम अमर शाहीदो पर रोशनी डाली। शासकीय महाविद्यालय पाटी के इतिहास के सहायक प्राध्यापक डॉ अनिल पाटीदार ने अपने उद्बोधन में निमाड़ क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ जीतेंद्र पांडेय प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय नस्टिगवां ने अपने उद्बोधन में विंध्य क्षेत्र की महिलाओं का स्वतंत्रता में उनके योगदान का जिक्र किया। यह कार्यक्रम शासकीय महाराजा मार्तण्ड महाविद्यालय कोतमा व अखिल भारतीय इतिहास संकलन महाकौशल प्रान्त के युवा आयाम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग महाविद्यालय के आइक्यूएसी प्रभारी बी लकड़ा, अखिल भारतीय इतिहास संकलन महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन सचिव डॉ नितिन सहारिया व शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के इतिहास के सहायक प्राध्यापक डॉ अश्वनी द्विवेदी द्वारा किया गया। इस वेबिनार के विषय की भूमिका व उद्देश्य डॉ अश्वनी द्विवेदी व निष्कर्ष कथन डॉ नितिन सहारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष श्री कांत मिश्रा व आभार प्रदर्शन इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश वरकडे ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पंचमसिंह कवड़े, विक्रमसिंह भिड़े, राकेश पवार, डॉ अनीता तिवारी, मो मोबीन, डॉ गिरेंद्र शर्मा, डॉ राजेश भारती, आकांक्षा पांडेय, जे लकड़ा, डॉ प्रवीण यादव, सोनिया पटेल, अमित निगम, पूर्णिमा शुक्ला, रंजना बघेल, राकेश गर्ग इत्यादि ने अपनी अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।