हौसले की उड़ान,भोपाल के पूर्व कमिश्नर कवीन्द्र कियावत साईकल से आये श्री गणेश के दर्शन करने सीहोर
सीहोर। साईकल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध होता है, यह बात सभी जानते हैं मगर अमल में बहुत कम लाते हैं। लेकिन आईएएस अधिकारी और भोपाल के पूर्व कमिश्नर कवींद्र कियावत ने ऐसा कुछ किया जो सभी के लिए प्रेरणादायक होगा।
जानकारी के अनुसार अत्यंत साहसिक तरीके से कियावत भोपाल से सीहोर सायकिल चलाते हुए पहुंचे। 61 वर्षीय कवींद्र कियावत सीहोर के कलेक्टर भी रहे हैं और भोपाल कमिश्नर रहते आपका सीहोर अक्सर आना होता था । इसलिए यह सभी उनको जानते हैं ।
रविवार की सुबह उन्हें सीहोर की सड़क पर साईकल पर लोगो ने देखा तो सभी हैरत में पड़ गए क्योंकि श्री कियावत भोपाल से साईकल चलाकर अकेले सीहोर गणेश मंदिर तक आए।
उल्लेखनीय है की भोपाल से सीहोर तक साईकल पर आना आसान कार्य नही है लेकिन श्री कियावत का यह प्रयास उन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है , जिन्हें साईकल चलाने में शर्म आती है। बताया गया है कि श्री कियावत स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग और जागरूक रहते हैं और भगवान श्री गणेश के प्रति उनकी गहरी आस्था है। अनूपपुर कलेक्टर रहते हुए मोबाईल बैंकिंग, विवेकानन्द वाचनालय, ग्राम पंचायत कार्यालयों के आधुनिकीकरण के लिये उनके प्रयोगों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त हुई थी।