सफलता की कहानी,मनरेगा मीनाक्षी तालाब योजना बना देवशरण बैगा की दोहरी आय का साधन
मनरेगा मीनाक्षी तालाब योजना बना देवशरण बैगा की दोहरी आय का साधन
शहडोल 11 जनवरी 2022- जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम देवगंवा निवासी श्री देवशरण बैगा पिता श्री मुक्खू बैगा गरीब होने के कारण अपने परिवार का सही लालन-पालन नही कर पा रहे थें, उनके पास 0.1 हेक्टयर भूमि थी फिर भी शासकीय योजनाओं की जनहितकारी योजनाओं के अभाव में अपनी भूमि पर हुये अच्छी फसल नही उंगा पा रहे थें। श्री देवशरण बैगा को लोगों ने ग्राम पंचायत के मीनाक्षी तालाब योजना के बारे में जानकारी दी और उससे होने वाले फायदें के बारे में समझाया। जिस पर श्री देवशरण बैगा ने मीनाक्षी तालाब के लिए आवेदन दिया और 4.33 लाख रूपये की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत मीनाक्षी तालाब स्वीकृत किया गया। तालाब निर्माण में उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जहां एक ओर मजूदरी कर रोजगार प्राप्त किया गया वहीं दूसरी ओर मीनाक्षी तालाब में भरे पानी से अपनी जमीन पर श्री देवशरण बैगा ने जैविक खेती का कार्य प्रारंभ किया। साथ ही तालाब में मत्स्य बीज डालकर मछली उत्पादन कर घर के अन्य सदस्यांे के साथ मछली बिक्री कर अपने परिवारिक स्थिति को मजबूत कर आर्थिक स्वालंबन की ओर अग्रसर है। श्री देवशरण बैगा एवं उनका परिवार लगभग वार्षिक 40 हजार रूपये मछली उत्पादन तथा 2 लाख 25 हजार जैविक खेती से हुये सब्जी उत्पादन से प्राप्त कर रहें है। श्री देवशरण बैगा वर्तमान में मीनाक्षी तालाब से होने वाले आय से टेªक्टर भी क्रय कर लिया है जिससे वे कृषि कार्य से भी आय अर्जित कर रहे है।
श्री देवशरण बैगा का कहना कि पंचायत विभाग के मनरेगा योजना अंतर्गत मीनाक्षी तालाब योजना हमारे जीवन के लिए वरदान साबित हो रही है। आज इसी की बदौलत हमारा परिवार खुशहाल एवं संबृद्ध हो रहा है। श्री देवशरण बैगा ने तहे् दिल से शासन की मनरेगा योजना अंतर्गत मीनाक्षी तालाब योजना का लाभ दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह सहित जिला प्रशासन तथा पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया।