November 23, 2024

समग्र शिक्षा अभियान के संबंध में विकासखण्डवार प्रशिक्षण सम्पन्न

0

अनूपपुर 10 जनवरी 2022/ आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल के दिये गये निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 में इस वर्ष शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अशासकीय सदस्यों का एक-एक दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण विकासखण्डवार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला अनूपपुर के निर्धारित प्रशिक्षण कक्ष में समय 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गयी। प्रशिक्षण में ए.पी.सी. (रमसा) श्री देवेश सिंह बघेल द्वारा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के बिन्दुवार एजेण्डा पर चर्चा की गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजुषा शर्मा द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा के संबंध में चर्चा, ए.जी.एन.एफ. फेलो अनूपपुर श्री मोनेश मेहरा द्वारा न्यू राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में समझ एवं स्कूल प्रवेश एवं कौशल विकास पर चर्चा, जिला कोषालय अधिकारी श्री बाबूलाल प्रजापति द्वारा वित्त लेखा के संबंध में चर्चा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो द्वारा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के आदेश व निर्देश के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
05 जनवरी को विकासखण्ड अनूपपुर एवं कोतमा के 45 विद्यालय में से 10 विद्यालय के प्राचार्य अनुपस्थित रहे। 06 जनवरी 2022 को विकासखण्ड जैतहरी के 49 विद्यालयों में से 07 विद्यालयों के प्राचार्य अनुपस्थित रहे एवं 07 जनवरी को विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के 44 विद्यालयो में से 02 विद्यालय के प्राचार्य अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित प्राचार्य 06 जनवरी एवं 07 जनवरी को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए। शा.हाई स्कूल लामाटोला, बैहाटोला, अमगवां पुष्पराजगढ़ एवं शा.उ.मा.वि. देवगवां, कन्या अनूपपुर, गोरसी, अमरकंटक 07 जनवरी को भी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *