पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में पौधरोपण से नव वर्ष का स्वागत किया गया
अनूपपुर//पीआरटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये देते हुए समस्त स्टाफ ने उन्होंने विचार किया की,नये साल का स्वागत का पौधा रोपड़ महोत्सव वृक्षारोपण से शुभारम्भ कर कई सारे कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया गया जिसमें कॉलेज के समस्त शिक्षक (NSS) विद्यार्थी और कॉलेज स्टॉफ ने अपने भीतर छिपी अनोखी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। कॉलेज चेयरमैन उमेश तिवारी जी ने बताया कि “नए वर्ष की नए संकल्पो मे,2022 हरा -भरा हो,पिछला वर्ष कोरोना महामारी के चलते बहुत ही चुनौतीपूर्ण बीता है किन्तु आने वाले समय में इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन का निर्माण अपने अन्तिम चरण में है । वर्ष-2022 पूरे विश्व के लिए एक आशा की किरण लेकर आ रहा है जिसका स्वागत हम सब प्रकृति को बचाने के लिए संकल्प लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके कर रहे हैँ! संस्थान के सभी पीआरटी कॉलेज के संचालक डॉ.देवेंद्र तिवारी प्राचार्य शिवेंद्र कुमार तिवारी शिक्षक समस्त अदिती मिश्रा, अंजना साहू, रजनी सिंह, कमला सिंह,शारदा विश्वकर्मा, कमलेश सिंह, जानकी राठौर, आकांक्षा सिंह, रवि शर्मा, डॉ शशांक मिश्रा,विजय तिवारी, हर्ष मिश्रा, जीवेंद्र तिवारी, और समस्त विद्यार्थी आदि उपस्तिथि रहे।