November 23, 2024

जैविक खेती से होगा कृषिको का विकास-मोदी

0

अनूपपुर पूरे प्रदेश के समस्त 1075 मंडलों में “भाजपा किसान मोर्चा” द्वारा “मा.प्रधानमंत्री जी” का संबोधन किसानों के साथ सुना गया। प्रधानमंत्री ने”शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती” विषय पर किसानों को संबोधित किया,उन्होंने कहा खेती को लाभ का धंधा बनाने, मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर अनूपपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत डोंगरा टोला में किसान मोर्चा जिले के अध्यक्ष श्री श्याम नारायण शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष डॉ राज पांडेय व जिला मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण कृषकों के साथ माननीय मोदी जी का संबोधन सुना गया,इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी देवेंद्र तिवारी जिला अध्यक्ष श्यामनारायणशुक्ला,उमरिया जिले से आए दिवाकर सिंह,जिला महामंत्री वेद प्रकाश द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ नेता रामनारायण उरमलिया मंचासीन रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों को कुमकुम तिलक लगाकर किया गया,कार्यक्रम में जिले के प्रभारी देवेंद्र तिवारी ने कहा कि जैविक खेती से किसानों को खेती में ज्यादा मुनाफा होगा वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी किसान प्रदेश भाजपा सरकार की किसानों की हितकारी योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी लें और अपनी खेती को ज्यादा मजबूत बनाएं उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से की गई खेती स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती है और साथ ही कृषकों को ज्यादा मुनाफा होता है मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नेता रामनारायण उरमलिया ने किसानों से बातचीत की उन्होंने बताया कि 0% ब्याज पर भाजपा की प्रदेश सरकार कृषकों को ऋण देती है और ऐसी बहुत सारी योजनाएं संचालित करती है जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े व इन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उमरिया से आए हुए कोऑपरेटिव संचालक दिवाकर सिंह ने खेती के जैविक गुणों की महत्वतता को बताते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कृषक जैविक रूप से फसल उगाएं उन्होंने यह भी कहा कि जैविक खेती से उत्पन्न फसल को प्रदेश,देश ही नहीं विश्व स्तर पर भी सराहा जा रहा है और इसके लिए बड़ी बाजार है।इसके अतिरिक्त कृषकों को जैविक खाद बनाने के विषय में भी जानकारी दी गई इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा गुजरात में कृषकों को जैविक कृषि के विषय में जो जानकारी दी जा रही थी उसका भी सीधा प्रसारण किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम अनूपपुर जिले के समस्त 14 मंडलों में किया जा रहा है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंच सके कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ राज पांडेय ने किया व वहाँ उपस्थित अतिथियों का आभार भारतीय जनता पार्टी के बूथ के अध्यक्ष रामनारायण सोनी ने किया इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के कोषाध्यक्ष संतोष बैगा के ग्रह ग्राम में किया गया था। इस पूरे क्षेत्र में कृषि को की संख्या अधिक है कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिले के प्रभारी श्री देवेंद्र तिवारी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूपपुर श्री श्याम नारायण शुक्ला,जिले के महामंत्री वेद प्रकाश द्विवेदी, जिले के कोषाध्यक्ष महेश तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता,संचालक को ऑपरेटिव उमरिया दिवाकर सिंह,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामनारायण उरमलियाअजय सिंह,रामनारायण सोनी,सुरेंद्र सोनी,संतोष बैगा,लालमन, दयाराम यादव,नन्हा सिंह,अजय यादव,रामलाल,अशोक व ग्रामीण महिलाएं किसान उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *