November 23, 2024

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 17 एवं 18 दिसम्बर को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगें

0

पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होगें महामहिम राज्यपाल
शहडोल 16 दिसम्बर 2021- प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 17 दिसम्बर एवं 18 दिसम्बर 2021 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल 17 दिसम्बर को दोपहर 1ः30 बजे भोपाल से हेलीकैप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3ः05 बजे हेलीपैड जमुई पहुंचेगे वहां से कार द्वारा 3ः10 बजे रवाना होकर 3.25 बजे सर्किट हाउस शहडोल पहुंचेगें। राज्यपाल का शाम 5.25 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल शाम 5ः25 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 5ः30 बजे स्थानीय विराट मंदिर पहंुचेगें तथा विराट मंदिर में दर्शन करेगें एवं आरती में शामिल होगें। राज्यपाल मंदिर से शाम 6ः15 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेगें और 6ः20 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगें। राज्यपाल का शाम 7 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। शाम 7 बजे से राज्यपाल प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा इसक पश्चात् में सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें।
महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 18 दिसम्बर 2021 को प्रातः 9ः30 बजे आदिवासी कन्या छात्रावास शहडोल हेतु कार द्वारा प्रस्थान कर 9ः35 बजे आदिवासी कन्या छात्रावास पहंुचेगें जहां 9ः35 बजे से 10ः05 बजे तक आदिवासी कन्या छात्रावास का भ्रमण करेगें एवं 10ः5 बजे आदिवासी कन्या छात्रावास से प्रस्थान कर 10ः10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगे, 10ः10 बजे से 10ः40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा एवं प्रातः 10ः40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 11 बजे पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल पहंुचकर 12ः27 बजे तक पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होगें। राज्यपाल दोपहर 12ः27 बजे पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय नवलपुर शहडोल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12ः47 बजे सर्किट हाउस पहंुचेगें तथा 12ः47 बजे से 1ः45 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राज्यपाल 1ः45 बजे सर्किट हाउस से हेलीपैड जमुई के लिए प्रस्थान करेगें तथा 2 बजे हेलीपैड जमुई पहुंचेगे जहा से 2ः05 बजे एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *