प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की की अपील
अनूपपुर 08 दिसम्बर 2021/ मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने आज जिले के प्रवास के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले वासियों से कोविड टीकाकरण केन्द्रों में जाकर कोविड टीकाकरण अनिवार्यतः कराने की अपील की है। उन्होने कहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के लिए कोविड टीकाकरण बहुत जरूरी है। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि कोविड टीका के दोनो डोज समय पर लेने की अपील की है। उन्होंने जिलेवासियों से कोविड का दोनो टीका लगवाने और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की अपील करते हुए सभी से मास्क लगाने, सोषल डिस्टेसिंग का पालन करने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने व हाथों को सेनेटाईज करने या साबुन से बार-बार हाथ धोने को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की है।