November 23, 2024

डोर-टू-डोर जाकर सीईओ जिला पंचायत ने वैक्सीन के बताए फायदें, लोगो को ओमिक्रॉन से बचाव हेतु किया जागरूक

0

शहडोल 06 दिसम्बर 2021- आज शहडोल जिले में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के अन्तर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम खोल्हाड, पंचगाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मेहताब सिंह ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज के महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से बचाव हेतु वैक्सीन के दोनों डोज जरूरी होता हैै। उन्होंने लोगों को कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के प्रति जागरूक कर सावधानियां बरतने की समझाइश दी तथा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से बार-बार हाथ धोने सहित कोविड अनुकूल व्यवहार करने की भी समझाइश दी। उन्हेांने कहा कि कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन से बचावं हेतु कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज लगवाकर स्वयं एवं दूसरों को सुरक्षित कर सकते है। उन्होंने सचिव, रोजगार सहायक सहित मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचगाव में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर मैदानी कार्यकर्ताओं के साथ व्यक्तियों को समझाइश देकर अपने समक्ष उनका टीकाकरण करवाया व निर्देश दिए कि पोर्टल में वैक्सीनेशन की इंट्री भी सुनिश्चित करें। उन्होंने मैदानी कार्यकर्ताओं से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *