November 23, 2024

सभी सेक्टर अधिकारी समन्वय बनाकर कराए मतदान-अपर कलेक्टर

0

निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः से करें पालन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

शहडोल 6 दिसंबर 2021- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट विराट सभागार में ली गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कार्य करें। साथ ही निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन किया जाए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर अधिकारी भ्रमण कर अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें और मतदान केंद्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा आवश्यकतानुसार तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का भी सहयोग ले। उन्होंने कहा कि शांति के साथ चुनाव निपटाए तथा नागरिकों को उनके अधिकार के संबंध में भी जागरूक करें तथा वोट करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें यह सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए जन जागरूकता एवं सघन प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समयबद्ध दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक गतिविधियां किया जाए तथा की गई गतिविधियों की जानकारी जिला स्तर पर भेजी जाएं।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन नामावली के समय कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन नामावली कक्ष में सेनीटाइजर एवं मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए एवं निर्वाचन नामावली कक्ष में अनावश्यक भीड़ ना हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 में शांति, सौहार्दपूर्ण मतदान कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं और रिटर्निंग ऑफिसर तथा पुलिस बल मिलजुल कर मतदान में अपनी सहभागिता निभाएं तथा मतदान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव के सफल क्रियान्वयन के संबंध में चुनाव तीन चरण में होने वाले हैं जिसका व्यापक प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा करें।

 बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री नरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी सुश्री ज्योति परस्ते, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप कुमार मोगरे, नायब तहसीलदार श्री अभयानंद शर्मा, श्री रोबिन जैन, श्री के.एल. पनिका, सुश्री साक्षी गौतम, श्रीमती वेदवती सिंह सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *