November 22, 2024

पंद्रह दिन बाद होगी शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

0
बिरसिंहपुर – पाली (तपस गुप्ता)नगर के थाना रोड , बस स्टैंड तिराहा से तहसील रोड तक मुख्य बाजार मार्ग में सड़क के दोनों तरफ किये गए अतिक्रमण पर आज से पंद्रह दिवस के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरम्भ की जाएगी। जानकारी के मुताबिक शहर के इन मुख्य बाजार मार्ग में कुछ व्यापारियों द्वारा शासन की भूमि बीते कई सालों से कब्ज़ा कर दुकान भवन निर्मित करा लिए गए थे जिससे मार्ग दिन ब दिन संकीर्ण हो रहा था। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने इन सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के कार्रवाई आरम्भ करने जा रही है। बताया गया है कि आज नगर पालिका प्रांगण में एसडीएम की विशेष उपस्थिति में नगर के रहवासियों व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को निर्देशित किया है कि वह स्वयं किये गए अतिक्रमण हटा लें नही तो आगामी 15 दिन के बाद राजस्व पुलिस नगर पालिका की सयुंक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि इन मार्गो में करीब 3 सौ लोगो ने शासन की भूमि में अतिक्रमण किया है जिन्हें बीते दिन नोटिस जारी कर दी गई है और अतिक्रमण की कार्रवाई में सहयोग की अपेक्षा की गई है यदि 15 दिवस के भीतर जितने भी चिन्हित अतिक्रमणकारी है वह स्वयं अतिक्रमण नही हटाते तो नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। गौरतलब है कि उक्त बैठक में एसडीएम पार्थ जायसवाल नपा अध्यक्ष उषा कोल सभी पार्षद नगर के सभी व्यापारी आदि मौजूद रहे।
*विधायक ने दिया भरोषा*
जानकारी के मुताबिक कल इसी मुद्दे को लेकर नगर के व्यापारी प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय विधायक मीना सिंह के पास गए और अतिक्रमण की कार्रवाई को गलत बताते हुए यह मांग की है कि यह कार्रवाई रोक दी जाये। बताया गया है कि विधायक मीना सिंह ने सभी व्यापारियों को आश्वस्थ किया है कि यह कार्रवाई नही होगी वह सभी व्यापारियों के साथ है उनसे जो भी मदद होगी वह व्यापारियों को प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *