चुनाव प्रबंधन के लिए अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर करें कार्य-कलेक्टर सुश्री मीना
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर 22 नवम्बर 2021/ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में विभिन्न निर्वाचन कार्यक्रमों को निष्पादित किए जाने वाले नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व मतदाता जागरूकता, दिवयांग मतदाता सुविधा, मतदान केन्द्रों का सुदृढीकरण के नोडल अधिकारी श्री हर्षल पंचोली सहित चुनाव कार्य से जुड़े नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सुश्री सोनिया मीना ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को सफल बनाने हेतु सभी अधिकारियों को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त हो ताकि वह अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों को चुनाव कार्य के लिए निर्देशों का अध्ययन कर बिन्दुवार कार्यों की व्यक्तिगत पर्यवेक्षण के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री मीना ने चुनाव सामग्री प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, आदर्श आचरण संहिता का पालन व बैलेट पेपर, डमी बैलेट तथा स्ट्रांग रूम प्रबंधन, सामग्री वितरण, रूट चार्ट, सीसीटीव्ही वेबकास्ट की सभी आवश्यक तैयारियों में जुटने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने जिले के विभिन्न स्थानों के साथ ही पिछले चुनावों में कम वोटिंग प्रतिशत वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार तथा अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।