सुलभ रूप से मिले नागरिकों को राजस्व सेवाओं का लाभ -कलेक्टर सुश्री मीना
राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर 22 नवम्बर 2021/ राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था के साथ ही राजस्व सेवाओं से संबंधित कार्यों को समय-सीमा में सुनिश्चित करें। ताकि आम नागरिकों को सुलभ रूप से राजस्व सेवाओं का लाभ मिल सके। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा श्री अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री कन्हैया लाल, श्री संदीप बघेल, तहसीलदार अनूपपुर श्री भागीरथी लहरे, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री टीआर नाग, तहसीलदार कोतमा श्री मनीष शुक्ला, तहसीलदार जैतहरी श्रीमती भावना डेहरिया सहित नायब तहसीलदार व संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने राजस्व वसूली, स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन फ्लाई के माध्यम से ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण तथा नगरीय क्षेत्रों के धारणाधिकार के तहत प्राप्त ऑनलाईन आवेदकों के पात्रतानुसार स्वात्य प्रदाय किए जाने की समीक्षा करते हुए कार्यों के प्रगति के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री मीना ने राजस्व सेवा के तहत फौती नामांतरण, आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण, निःशुल्क खसरा वितरण, भू-अधिकार पुस्तिकाएं, वेब जीआईएस के माध्यम से खसरा परिमार्जन, भूमि बंधक डायवर्सन खसरा, नक्शा सुधार व आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों में राशि वितरण की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित कर आम जनों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।