November 23, 2024

शहडोल। अहंकार में डूबी मोदी सरकार को आखिर कर किसानों के सामने झुकना ही पड़ा।

0


शहडोल,कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद बहादुर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अभी भी भाजपा के कुछ मंत्री व नेता यह कहने से बाज नहीं आ रहे हैं यह तीनों काले कानून केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फिर से लागू किया जाएगा।
चुनाव में हार के डर से मोदी सरकार द्वारा लिया गया निर्णय यदि पुनः सरकार लागू करती है तो यह बहुत बड़ा छलावा देशभर के किसानों के साथ होगा।
यह बात जिला कांग्रेस शहडोल के जिला अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह ने कही उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वापस लिए जाने वाले तीनों काले कानून की घोषणा के बाद, उन्हीं के सरकार के मंत्री एवं कुछ नेता यह बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं यह तीनों काले कानून पुनः भाजपा सरकार किसानों पर थोप सकती है , जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा दिए गए बयान से साफ जाहिर होता है कि देश के किसानों के साथ केंद्र में बैठी मोदी सरकार कभी भी धोखा धड़ी कर सकती, जिनके जज्बातों से खेल सकती है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक भाजपा नेता ने भी इसी तरह बयान देकर किसानों का अपमान किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आजाद ने कहां के यह किसानों की जीत है सत्याग्रह की जीत है।
अहंकार मैं डूबी केंद्र सरकार को आखिर कर झुकना ही पड़ा उन्होंने कहा कि आज देश का किसान हमारा अपना अन्नदाता जिनके कड़े परिश्रम से हमें पेट भर भोजन मिल रहा है ।
खेतों में दिन रात मेहनत करने वाले किसान भाइयों कि यह जीत है।
उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर केंद्र में बैठी मोदी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और किसानों के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहिए।
उन्होंने देश के किसानों को अपमान किया है।
केंद्र सरकार के द्वारा लाये गये तीनों काले कानूनों के चलते देश के कई किसानों की जानें गई हैं ।
लगातार किसानों ने आंदोलन किया है लेकिन तब आंख में पट्टी बांधे बैठी सरकार को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था।
सरकार कभी किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी ना जाने क्या-क्या बोल कर अपमान कर रही थी।
श्री आजाद ने कहा कि देश के किसान मोदी सरकार को कभी भी माफ नहीं करेंगे, आने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में अपने अपमान का बदला किसान भाई साथ पूरा देश लेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *