धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का 552 वा प्रकाश पर्व।
धनपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे कॉलोनी धनपुरी में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें 16 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब जी आरंभ कराए गए। 17 नवंबर को मध की अरदास एवं श्री निशान साहिब जी के चोले की सेवा की गई एवं 19 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक गुरबाणी कीर्तन एवं गुरमतवीचार भाई प्रीतम सिंह जी द्वारा किया गया 1:00 बजे अरदास एवं संपूर्ण दीवान की समाप्ति हुई ।उपरांत गुरु का लंगर वरताया गया जिसमें विभिन्न धर्मों के लोगों ने गुरु घर आकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की।
गुरुद्वारा साहिब के प्रधान ,सरदार मनमोहन सिंह जी, बीबी मनजीत कौर जी बीबी गुरचरण कौर जी ।
सेक्रेटरी सरदार इंद्रपाल सिंह जी बीबी तरनजीत कौर जी एवं कैशियर सरदार भूपेंद्र सिंह सलूजा जी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और समूह संगत का आभार व्यक्त किया । संपूर्ण दिवान को सफल बनाने में भूतपूर्व प्रधान कैप्टन रूप सिंह जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।