तीनों कृषि काले कानून को वापस लिए जाने के फैसले में हुई देरी के लिए मोदी सरकार दोषी :जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह
शहडोल,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने तीनों कृषि काले कानून वापस लिए जाने के उस फैसले से हुई देरी के लिए मोदी सरकार को दोषी मानते हुए कहा कि मोदी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस तो लिया है यानी अब तक कानून वापस नहीं लेने का फैसला भी मोदी सरकार का ही था अतः इस परिस्थिति में देखा जाए तो 700-800 किसानों की जो मौत हुई उसका जिम्मेदार भी मोदी सरकार है किसानों को खालिस्तानी पाकिस्तानी आतंकी बोलने का जिम्मेदार भी मोदी सरकार ही है किसानों को आंदोलनजीवि मोदी ने बोला था बीजेपी के प्रवक्ता ने और मोदी सरकार ने लगातार किसानों के खिलाफ दुष्प्रचार किया था गालियां दी थी किसानों के प्रति ऐसी अधिनायकवादीता और गैर प्रजातांत्रिक तरीके से व्यवहार और उससे हुई किसानों कि शहादत के लिए जिम्मेदार मोदी सरकार है अतः मोदी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए किसानों के हित में, देश के हित में, जनहित में।