November 23, 2024

जिले में लक्षित 90 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी के लिए स्थापित होंगे 30 उपार्जन केन्द्र

0

अनूपपुर 20 नवम्बर 2021/ राज्य शासन द्वारा धान उपार्जन नीति 2021-22 जारी कर दी गई है। जिसमें धान के समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी का कार्य 29 नवम्बर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की जानी है। जिले में विगत वर्ष 71 हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी तथा इस वर्ष जिले में 90 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में 30 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें तहसील जैतहरी में 6 खरीदी केन्द्र क्रमश: जैतहरी क्र. 01, जैतहरी क्र. 02, खूंटाटोला क्रमांक 01, खूंटाटोला क्रमांक 02, सिंघौरा, मानिकपुर स्थापित किए जा रहे हैं। तहसील अनूपपुर में 9 खरीदी केन्द्र क्रमश: अनूपपुर, मेड़ियारास, बरबसपुर क्र. 01, बरबसपुर क्र. 02, पटनाकला, पाली क्र. 01, पाली क्र. 02, छिल्पा, भालूमाड़ा स्थापित किए जा रहे हैं। इसी तरह तहसील कोतमा में 9 खरीदी केन्द्र क्रमश: कोतमा क्र. 01, कोतमा क्र. 02, देवगवां, निगवानी, खोड़री नं. 01, कोठी, बिजुरी, सेमरा, पयारी नं. 2 स्थापित किए जा रहे हैं। तहसील पुष्पराजगढ़ में 6 खरीदी केन्द्र क्रमश: राजेन्द्रग्राम, लीलाटोला, बेनीबारी, दमेहड़ी, भेजरी, नोनघटी (भेजरी क्र. 2) में स्थापित किए जा रहे हैं। इस वर्ष नवाचार के तहत जिले के 5 महिला स्वसहायता समूहों द्वारा धान खरीदी का कार्य किया जाएगा। जिले में लक्ष्य अनुसार धान खरीदी हेतु 4500 गठान बारदानों की आवश्यकता होगी, जिसमें से 2300 गठान नये बारदाने जिले में उपलब्ध हो चुके हैं तथा 2200 गठान पुराने बारदानों का उपयोग किया जाना है, जो कि राईस मिलर व पीडीएस दुकानों से प्राप्त किए जाएंगे। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम (मनरेगा) अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत पटनाकला, सिंघौरा एवं पयारी नं. 2 में ओपन कैप चबूतरे बनाये गये हैं जिसमें इस वर्ष धान खरीदी का कार्य किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *