November 23, 2024

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में मनायी गयी प्रधानमंत्री स्व, पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती

0

शहडोल ।आज 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व, पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में मनायी गयी , उपस्थित सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ और सभी लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु जी एवं उस समय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर किया ऐसे महान सपूतों की याद करते हुए देश के आजादी के योगदान और उनके सपनों कोपरा करने का संकल्प लिया उन्होने कहा कि आज भी प्रजातंत्र की रक्षा के लिए हम सबको आगे आना है । खासकर इन दिनों युवा पीढ़ी के युवकों और महिलाओं एवं ग्रामीण जनों में भ्रम फैला कर विपरीत विचारधारा की पार्टी जिस प्रकार से इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर रही है उसका मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस जनों को देना है और कांग्रेस के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्वतंत्रता आंदोलन की कहानी की सच्चाई एवं प्रजातंत्र की रक्षा करनी है ।
उन्होने कहा कि आम आदमी के कर्तव्य और हकों को संवैधानिक रूप से बचाना कांग्रेस जनों का दायित्व है । इसी संकल्प के साथ आज कांग्रेस भवन में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये ।
तदाशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष नीरज द्विवेदी, राम लखन तिवारी , विनय सिंह , ओमप्रकाश पांडे, कृष्ण चंद्र चतुर्वेदी, बाल्मिक द्विवेदी, हसीब अख्तर , पुष्पराज सिंह, प्रदीप तिवारी ,राजेश सोंधिया, अनिल पटेल राजू सिंह बघेल, जमुई श्रीमती ललिता दाहिया, श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती रजनी गुप्ता, अरुणेंद्र तिवारी, अतुल तिवारी , निशांत जोशी, साहिल अली, वसीम खान, राजेश यादव, मोहम्मद तकी, सतीश तिवारी , रमेश जायसवाल ,नसीम खान, निलेश सोनी, अंकित सोनी, गोविंद चौधरी ,मोहम्मद जमीर, प्रकाश पांडे, ललित तिवारी ,आशीष श्रीवास्तव , किशनपाल, सूरज केवट आदि सम्मानित कांग्रेस जन उपस्थित थे । सभी ने अपने वक्तव्यों में इन संकल्पों को दोहराते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
प्रवक्ता श्री अग्रवाल ने बताया कि आज से ही कांग्रेस का जन जागरण अभियान प्रारंभ हुआ है जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के दिशा निर्देशों पर 14 नवंबर से 21 नवंबर तक हर जिला मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालयों तक जिला जन जागरण अभियान कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया है ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष महमूद अहमद को बनाया गया है जबकि शहडोल नगरपालिका क्षेत्र में जन जागरण अभियान का प्रभारी न.पा.उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कुलदीप निगम को सौंपी गई इसी तरह ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष यादवेंद्र पांडे को प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा चिंटू को जैतपुर विधानसभा क्षेत्र एवं धनपुरी पालिका क्षेत्र पदयात्रा आयोजन के प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल होंगे जिला कांग्रेस अध्यक्ष का अपेक्षा प्रकट की है कि सभी प्रभारी संबंधित वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सांप्रदायिक द्वेष , बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध लोगों में जनजागृति पैदा करने का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *