2018 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ रचेगी इतिहास:भगवानु
क्षेत्रीय पार्टी जोगी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार बनेगी।कांग्रेस से जनता का हो चुका है मोहभंग, भाजपा को जनता नकारेगी।छत्तीसगढ़ियों को अधिकार मिलेगा, छत्तीसगढ़ का फैसला छत्तीसगढ़ में होगा।*
रायपुर छत्तीसगढ़ नव वर्ष 2018 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक नया इतिहास रचेगी जिसकी शुरुआत पार्टी संस्थापक एवं प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने कर दी है । जनता कांग्रेस, छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा पार्टी सुप्रीमो श्री अजीत जोगी के द्वारा प्रदेश में नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनाने के बाद से प्रदेश की ढाई करोड़ जनता में एक नई आशा जागी है, प्रदेश को एक नया विकल्प मिला है क्योंकि अब छत्तीसगढ़ फैसला दिल्ली में नहीं छत्तीसगढ़ में होगा। प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता श्री अजीत जोगी की सभाओं में बढ़ता हुआ जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ की जनता अब प्रदेश में बदलाव चाहती है। खासतौर पर श्री जोगी के हेलीकॉप्टर दौरे से से प्रदेश की जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल है प्रदेश की जनता जान चुकी है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है छत्तीसगढ़ के निर्णय के लिए उन्हें दिल्ली के भरोसे रहना पड़ता है आलाकमान की सहमति का इंतजार करना पड़ता है। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक दल कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओँ एवं जमीन से जुड़े निष्ठावान कांग्रेसियों की उपेक्षा जारी है जिस कारण कद्दावर नेता पूर्व सांसद एवं विधायक देवव्रत सिंह ने कांग्रेस छोड़ दिया इसके पूर्व भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री इक़बाल अहमद रिजवी, श्री अब्दुल हमीद हयात और कई बड़े नेताओं की उपेक्षा हुई है।साथ ही कांग्रेस अब गांधी नेहरु की विचारधारा और आदर्शों वाली पार्टी भी नहीं रह गई जिस कारण काँग्रेस से जनता का मोहभंग हो चुका है। दूसरी तरफ प्रदेश की जनता को भाजपा के 14 साल लंबे कार्यकाल में निराशा हासिल हुई जिस कारण प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को नकारेगी। प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों के कारण श्री अजीत जोगी की सभाओं में जनसैलाब लागातर उमड़ रहा है। जिससे स्पष्ठ है कि प्रदेश की जनता आसन्न चुनाव में जनता कांग्रेस की सरकार बनाने तत्पर है। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री ,छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र श्री अजीत जोगी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस नया इतिहास रचेगी और छत्तीसगढ़ियों को अधिकार मिलेगा।*