November 23, 2024

रोहनिया बैरियर टोल प्लाजा में लिए जा रहे टोल टैक्स के विरोध में कांग्रेस के साथ सड़क पर आधा दर्जन संगठन

0

बस और ट्रक एसोसिएशन के साथ अन्य संगठनों ने भी किया विरोध प्रदर्शन।

शहडोल। शहडोल से रीवा जाने वाले राजमार्ग क्रमांक-57 पर आज बुधवार 20 अक्टूबर से मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम के द्वारा स्काई लॉर्ज नामक कंपनी को टोल वसूलने का ठेका दिये जाने के बाद आज सुबह से वसूली शुरू करनी थी, युवक कांग्रेस ने पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुरूप कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल आदि शाखाओं के साथ रोहनिया टोल प्लाजा पर धरना दिया।
कांग्रेस के साथ बस एसोसिएशन, ट्रक ऑनर एसोसिएशन, डग्गी एसोसिएशन व मोटर मजदूर यूनियन आदि संगठनों ने भी सड़क नहीं तो, टैक्स नहीं के नारे बुलंद किये, शिवराज सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये गये और सड़क पर बैठककर धरना प्रदर्शन किया गया। इस पूरे विरोध प्रदर्शन में जहां पर मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के द्वारा जनहित के मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए जनता के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार के साथ-साथ परखच्चे उड़े सड़कों को ना सुधार कर व्यापक तौर पर भीषण महामारी संक्रमण को झेल रही जनता के दर्द में मल्हम ना लगा कर महंगाई और फिर उसके बाद जगह जगह टोल प्लाजा स्थापित कर अवैध वसूली करने का सिलसिला भरे हुए घाव को खुरेदने का कार्य कर रही है इस प्रकार रोहनिया टोल प्लाजा में टोल टैक्स वसूली को लेकर बस ओनर्स अध्यक्ष भागवत प्रसाद गौतम एवं ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया ने कहा कि संभाग के तीनों जिले एमपी 18 एमपी 54 एमपी 65 किसी भी वाहन को इस टोल प्लाजा में टोल टैक्स नहीं देना है इस प्रकार का अपील इन लोगों के द्वारा जन-जन से किया गया है। सड़क निर्माण करने वाली मलेशिया कंपनी के द्वारा पूर्व में 15 वर्ष के लिए टोल टैक्स वसूली का अनुबंध किया गया था किंतु इनके द्वारा 2 वर्ष बढ़ाकर 17 वर्ष तक वसूली की गई इसके बावजूद भी मलेशिया कंपनी के द्वारा इस समय अवधि के दौरान सड़कों के सुधार एवं मरम्मत के लिए किए गए समझौते के अनुरूप कार्य नहीं किया गया जहां तक रही नियम की बात और टोल टैक्स वसूली की तो शहडोल संभाग के 3 जिलों के समस्त वाहनों चाहे वह छोटे वाहन हो या फिर बड़े इनसे वसूली ना कर अन्यत्र जिले व संभाग के वाहनों की वसूली करने के नियम को बनाया जा सकता है। इस दौरान सोहागपुर एसडीएम, तहसीलदार, यातायात डीएसपी, यातायात सूबेदार के अलावा सोहागपुर थाने का अमला मौजूद रहा, पुलिस लाईन से भी बड़ी संख्या में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा। टोल-वे के गेट पर ही मुख्य सड़क पर कांग्रेसी जमीन पर बैठ गये और रोड नहीं तो, टैक्स नहीं के नारे लगाये और वाहनों को टैक्स देने के लिए मना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *