सरकार गौसे आज़म कॉन्फ्रेंस 30 दिसम्बर को रायपुर में होगी आयोजित :प्रदेश की सुख शांति के लिए होगी विशेष प्रर्थना
रायपुर ,बीते दिनों छत्तीसगढ़ गौसुल आज़म कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की हर साल की तरह इस साल भी अजीम ओ शान पैमाने पर छत्तीसगढ़ शासन कमेटी की तरफ से जुलूसे गौ़सिया व गौ़सुल आज़म कॉन्फ्रेंस 30 तारीख दिन शनिवार को होगा, जिसमे बाईक रैली से संतोषी नगर स्कूल से भ्रमण करते हुए प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से होते हुए बैजनाथ पारा स्कूल में समाप्त होगी, साथ ही इसी दिन यानी 30 को रात दस बजे ओल्माए कराम की तकरीर होगी जिमसे प्रमुख रुप से पटना से आये ईस्लामी विद्वान हजरत अल्लामा मौलाना कमरुज्जमा मिस्बाही ,जनाब सै. मूसा निजामी साहब दिवान ए खाश हजरत, सै. निज्जामुद्दीन दिल्ली शिरकत करेंगे और शिक्षा के प्रति समाज को जागरुकता लाने अपना उद्बोधन देंगे…साथ ही 31 दिसम्बर दोपहर दो बजे से जुलूसे गौ़सिया बैजनाथ पारा से निकल कर शहर का गस्त करते हुए सीरत मैदान पहुचेगी,जहां पर मुल्क मे अमन चैन की दुआ होगी और दुआ के बाद आम लंगर का एहतमाम किया गया है ।वही बच्चो के लिए निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित होगी जिसमे स्कुल और कॅालेज के बच्चे हिस्सा लेंगे,इस पर कमेटी द्वारा प्रथम स्थान लाने वाले को 2500 दुसरे स्थान 1100 और तीसरे स्थान आने वाले बच्चे को 500 का पुरूस्कार दिया जाएगा ,वही प्रदेश के किसी एक आलिम को समाज मे जागरुकता और शिक्षा के लिए प्रेरित करने वालो को गौसुल आजम अवार्ड और 5000 रुँपये की राशि प्रदान किया जायेगा !