November 25, 2024

करोडो रूपए की लागत से बन रही सड़क में झोल :रुपये बटोरने में व्यस्त ठेकेदार और अधिकारी

0

          बैकुण्ठपुर,अजय तिवारी ।कोरिया जिले मे छतीसगढ की भाजपा सरकार ने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र मे करोडो रूपए की सडको बनवाने की जिममेेदारी सौपी है । सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है वो राज्य के मंत्री के गृह ग्राम से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग से निर्माण कार्य किया जा रहा है।ये सडक  लोक निर्माण विभाग के द्वारा बंजारीडाड मुख्य मार्ग से सोस  चिरमी सडक चौडीकरड का कार्य ठेकेदार के द्धारा किया जा रहा है यहाँ पर ग्रामीणो का कहना है कि ठेकेदार के द्धारा अपनी मनमानी से सडक के निर्माण कार्य किया जा रहा है इस पर विभागीय रोक नही है और मनमाने तरीके से सारे नियमों को दरकिनार कर निर्माण किया जा रहा है वही इस सडक के निर्माण मे डामर का मिक्सर लाकर सडक पर बिछाया जा रहा है जिसका तापमान कम होने के साथ उसकी मजबूती पूरी खत्म हो रही है कयोकि डामर मिक्सर प्लांट कार्य स्थल से 125 किलोमीटर दूर से लाया जा रहा है जबकि डामर का मिक्सर की दूरी भी निरधरित होती है जिससे उसका तापमान ना गिरे मगर इस सडक पर लाया जा रहा डामर मिक्सर प्लांट अम्बिकापुर से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की  दूरी पर तरा के प्लांट से लाया जाना बताया जा रहा है।खडगवा विकास खंड के ग्राम पंचायत गोविंद पुर मे नवनिर्मित पंचायत भवन के उदघाटन कार्यक्रम मे आये श्रम मंत्री भैया लाल राजवाडे से सथानिय ग्रामीणो ने गुणवत्ता विहीन सडक निर्माण की शिकायत की जिस पर मंत्री जी  ठेकेदार पर जम कर बरसे कहा सडक निर्माण कार्य अगर गुणवत्ता विहीन हुआ तो मै इसकी  सपेशल इंजीनियर से जाच कराने को कहा जबकि इस निर्माण कार्य मे ठेकेदार का विभाग के सारे मापदंडों एवं सर्तो  के तहत  अनुबंध किया गया है कि  डब्ल्यू एम एम प्लांट से  गिटी रेत मुरूम स्टोन डस्ट पानी मिला कर मिक्सर से सडक निर्माण सथल तक लाकर बिछाना है मगर ठेकेदार के द्धारा वही साइड पर गिटी रेत मुरूम स्टोन डस्ट को जे सी बी मशीन से मिला कर सूखा डम्फरों मे भरकर सडक निर्माण सथल पर लाकर बिछा दिया जा   रहा है और उस पर टेंकर से पानी का छिडकाओ कर उसके  ऊपर से रोलर को चला दिया जा रहा है ये ठेकेदार कयो ना करे कयोकि ठेकेदार के द्धारा प्रतिस्पर्ध मे सडक निर्माण का 35/ प्रतिशत कम दर पर  ठेका लिया है । जो की ठेकेदार के द्धारा विभाग के अनुबंध  एवं मापदंडों के  आधार पर सडक के निर्माण कार्य नही किया जा रहा है निर्माणधीन सडक पर ना ही ठेकेदार के द्धारा डब्ल्यू एम एम प्लांट से मिक्स किया हुआ मेटेरियल का उपयोग किया गया है जो ठेकेदार के द्धारा अपने अनुबंध को दरकिनार कर मनमाने तरीके से गुणवत्ता विहीन सडक का निर्माण कर दिया जा रहा है।जबकि विभाग ने सडक के निर्माण के लिए इंजीनियर और एस डी ओ को सडक निर्माण  गुणवत्ता युक्त करने के लिए नियुक्त किया है उसके बाद भी ठेकेदार अपनी मनमानी से निर्माण कार्य कर रहा है इससे ऐसा लगता है की कही ना कही विभाग के नियुक्त अधिकारीओ की सह पर ही गुणवत्ता विहीन सडक का निर्माण हो रहा होगा।इस तरह के निर्माण से सडक की गुणवत्ता कितनी अच्छी होगी ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है  इस करोडो रूपये की लागत की सडक कितने दिनों तक चल सकेगी।

वहीं इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग का कार्यपालन अभियंता का कहना है कि ठेकेदार के द्धारा ऐसा कार्य कर रहा है तो जाच कर गलती पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।सड़क  चौडीकरण कार्य मे भ्रष्टाचार किये जाने की कई शिकायते  मिली है। सड़क निर्माण कार्य बहुत ही घटिया और गुणवत्ता विहीन हो रहा है अगर सडक कि गुणवत्ता मे सुधार नही किया गया तो  जनआंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed