खड़े खड़े कंडम हो गई JCB जिम्मेदार कौन
बैकुण्ठपुर,अजय तिवारी । कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में जनता के धन का किस प्रकार से दुरुपयोग किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लाखों रुपए कीमत की जेसीबी मशीन यहां लगभग 6 माह से खराब पड़ी है। उसे सुधरवाने की दिशा में न तो जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि। परिणाम स्वरूप यह मशीन खड़े-खड़े ही कबाड़ हो चली है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए छत्तीसगढ़ सरकार भारी अनुदान देती है। इसी अनुदान के तहत नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में एक जेसीबी(ट्रेक्टर एचएमटी) खरीदी गई थी। कुछ दिनों तक तो जेसीबी मशीन से शहर की साफ सफाई की जाती रही, लेकिन अचानक उसमें खराबी आने से उसे नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के पानी फिल्टर मे कब से खड़ा कर दिया गया। लगभग 6 महिनों से एक ही जगह पर खड़ी है। मामूली सी खराबी के कारण उसे शुरू नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में बैकुण्ठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने इस जेसीबी मशीन में क्या खराबी है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन वे इंजीनियर से बात कर उसे सुधारने की पहल करेंगे और जल्द से जल्द बनवाया जाएगा। बड़ा सवाल यह है कि आखिर जिस काम के लिए जेसीबी आई थी, वह तो हो नहीं पा रहा है, उल्टा जनता के धन का दुरुपयोग हो रहा है। ऐसे में इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है, यह अपने आप में विचारणीय प्रश्न है।