पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल ने मरीज़ो को किया फल वितरण
चिरमिरी । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के 93 वे जन्मदिवस के अवसर पर फल का वितरण किया गया।इस दौरान श्रीवास्तव ने मरीज़ो को फ़ल वितरण के साथ जल्द उनके स्वास्थ्य होने की कामना की।
बता दे, की देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का यह 93 वाँ जन्मदिवस है, जिसके उपलक्षय में रीजनल हॉस्पिटल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा बाज़ार में मरीज़ो को फ़ल का वितरण किया गया। इस दौरान श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी की दीघायु की कामना करते हुए उन्होंने अतिदितीय नेता रहे। अटलबिहारी बाजपेयी ने देश को एक नई दिशा एवं गति दिया साथ ही उन्होंने पोखरण परमाणु परिक्षण कराकर क्रमांक 1 व 2 कराकर विश्व के परमाणु अन्य परमाणु सम्पन देशों में भारत का नाम को बहादुरी का परिचय देते हुए देश के शक्तिशाली राष्टों की पंक्ति में लगाकर देश का गौरव बढ़ाया। उनकी देश की दो महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जिस योजना ने पूरे गाँव सड़क का जाल बिछाते हुए पूरे गाँव में जोड़ने की रही है, जो की अभी अधूरी है, इस योजना के पूरे हो जाने पर देश में आये दिन सूखे बाढ़ की स्थिति एवं जलस्तर का कम होना जैसी आपदाओं से निज़ात मिल सकती है। इस योजना को सरकार पूरा करने के लिये प्रयासरत है, जिससे किसानों को सिंचाई सुविधा के साथ-साथ देश के पेयजल संकट का भी समाधान हो सकेगा।
इस दौरान राजेश मालिक, राकेश माहौत, ऋषि श्रीवास्तव, महमूद अली, पतिराज सिंह, बृजेश सिंह राजपूत, अभिषेक कर, राणा मुख़र्जी, संजय महंत, रंजीत गौड़, बदल, अभिषेक, छोटू, राजू,अजय चौहान, भगवान व अन्य लोगो की भूमिका रही