जिले से लेकर मंडल स्तर पर भाजपा ने मनाया जन्मदिवस
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिवस के अवसर सुषासन दिवस के रूप में प्रत्येक मंडल स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा जिला कार्यालय में रंगोली प्रतियोगिता के अलावा गरीब बस्ती में गरीबों को भोजन कराया गया। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यकम में उपस्थित अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल और जिला अध्यक्ष आधाराम वैष्य के द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर विधायक रामलाल रौतेल ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाष डालते हुए उनके कार्याे की सराहना की और उस समय को याद दिलाया जब कांग्रेस शासन काल में किस तरह से लोगों को प्रताडि़त किया जाता था और किसी काम के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है। भाजपा की सरकार आने के बाद से बहुत कुछ बदल गया है। अब सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ सरकार काम कर रही है जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।
जिला अध्यक्ष आधाराम वैष्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल जी के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अलावा देष को प्रगति पर अग्रसर करने वाली अगिनत योजनाएं अटल जी के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई। उन्होने इस देष के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आज वह हम सभी के लिए आदर्ष है और उनके पद चिन्हों पर कार्यकर्ताओं को आगे भी कार्य करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अखिलेष द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सोनी, अषोक लाल, चन्द्रिका द्विवेदी, षिवरतन वर्मा, मनोज दुबे, राजेष सिंह के अलावा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेष सिंह ने दी।