अलंकृता महिला मंडल ने छाता, हैंड वॉश, सैनीटायजर एवं मास्क का किया वितरण
अनूपपुर/कोतमा
भारत के ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा मनाया जा रहा है, अमृत महोत्सव मनाने के लिए कई समाजिक उपयोगी कार्य कराए जा रहे है I इसी उपलक्ष्य मे एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र के ‘अलंकृता महिला मंडल’ द्वारा गोविंदा ऑफिसर क्लब मे एक समारोह मे जरूरतमंद लोगो कों छाता, हैंड वॉश, सैनीटायजर एवं फेस मास्क का वितरण कराया गया I
सामाजिक कल्याण के कार्य मे सदा अग्रसर अलंकृता महिला मंडल द्वारा बारिश के मौसम को ध्यान मे रखते हुये गोविंदा कालरी के आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगो कों छाता, हैंड वॉश, सैनीटायजर एवं फेस मास्क का वितरण अलंकृता महिला मंडल जमुना कोतमा क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती सीमा सिंह द्वारा कराया गया I
अपने उदबोधन मे श्रीमती सीमा सिंह ने उपस्थित लोगो कों कोरोना के तीसरी लहर को ध्यान मे रखते हुये सावधानी बरतने की सलाह दी, एवं दिये गए हैंड वॉश का उपयोग करते हुये हाथ धोते रहे । मास्क एवं सैनीटायजर का उपयोग अवश्य करने के बारे मे आग्रह किया I इसके साथ साथ उन्होने उपस्थित समुदाय को कोरोना का टीका जल्द से जल्द लगवाने के लिए भी आग्रह किया I
इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, श्रीमती कनक मिश्रा, श्रीमती ज्योत्स्ना बोहरे, श्रीमती कमला जैसवाल,श्रीमती सोनाली चिंचोलकर, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती पुर्णिमा शुक्ला, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती जया श्रीवास्तव, श्रीमती गिरजा सिंह, श्रीमती नीरू सिंह एवं मीना त्रिपाठी उपस्थित थे I