धनपुरी सीएमओ रविकरण त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में नगर को मिले सम्मान में आस्था साहित्यिक मंच द्वारा किया सम्मान
शहडोल – नगर परिषद् धनपुरी को मिले राज्य स्तर और जिला स्तर पर मिले सम्मान के लिए गत दिवस सामाजिक संस्था आस्था साहित्यिक मंच द्वारा धनपुरी नगर परिषद् के सीएमओ को श्रीफल और शाल देकर सम्मानित किया गया , ज्ञात हो की कोविड 19 के दौरान धनपुरी नगर परिषद् के द्वारा नागरिको के सुविधाओं के लिए नगर परिषद् की टीम दिन रात लगी रही , कोविड वैक्सीनेशन के राष्ट्रिय कार्यक्रम में धनपुरी नगर परिषद् ने पुरे मध्यप्रदेश में सबसे पहले शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर पुरे राज्य में धनपुरी नगर का मान बढ़ाया और अन्य नगरों के लिए प्रेरणा बनी, वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर धनपुरी नगर परिषद् को सम्मानित किया गया , स्वच्छता अभियान के दौरान धनपुरी नगर की स्वच्छता और साफ सफाई रंगरोगन को लेकर पुरे राज्य में खास चर्चा का विन्दु रहा , नगर परिषद् के धनपुरी सीएमओ रविकरण त्रिपाठी के कार्यकाल के दौरान धनपुरी नगर के विकास को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है,
सम्मान समारोह का आयोजन सामाजिक संस्था आस्था साहित्यिक मंच द्वारा किया गया इस मौके पर नगर के वरिष्ठ और सम्मानित पत्रकार सनथ शर्मा , दौलत मनवानी भाजपा नेता , समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यवसायी विवेक पांडेय,संदीप पूरी,पवन चीनी , विनोद शर्मा, पत्रकार और आधारस्तम्भ लेखक ऋतुपर्ण दवे , लवकुश तिवारी भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामविशाल नापित पुरुषोत्तम गुप्ता , राहुल शर्मा , विनय सिन्हा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सञ्चालन अजय द्विवेदी द्वारा किया गया