डी, एस, पी, सोनाली गुप्ता ने लिया जायजा अमन चैन के साथ मनाया जाये त्योहार
धनपुरी। नगर में मोहर्रम पर्व के त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है मोहर्रम पर्व को देखते हुए तहसीलदार नायाब तहसीलदार एवं पुलिस के द्वारा पैदल मार्च निकाला गया जो कि नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए इमामबाड़ा कर्बला एवं विसर्जन स्थल तक पहुंचा जहां पर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को देखा गया और लोगों से भी चर्चा की गई।
टी आई ओमेश्वर ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अंदर त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता में शामिल है और इसी को देखते हुए पैदल फ्लैग मार्च नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया साथ ही पूरे शहर के अंदर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग पुलिस बढ़ा दी गई है सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस के द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है वहीं शुक्रवार को मोहर्रम पर में शासन के नियमों के अनुसार मनाए जाने के बाद भी समाज के लोगों से की गई है नरगडा पास स्थित कर्बला के पास ताजिया विसर्जन किया जाएगा जहां पर तैयारियां पूरी कर ली गई है 6 लोग ही सिर्फ ताजिए के साथ शामिल हो सकते हैं और शासन के द्वारा जो नियम बनाए गए हैं उन्हीं नियमों के साथ त्योहार मनाए जाएंगे।
20 तारीख को जहां मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा वही 22 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार है इसी को देखते हुए शहर के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं नगर के मुख्य चौराहे में भी त्योहारों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं साथ ही बाजारों में भी व्यवस्था पर पूरा जोर दिया जा रहा है लोगों से कोविड नियमों के पालन की अपील भी की जा रही है।