नगर परिषद डूमरकछार गठन उपरांत पहली विपक्ष की भूमिका मे सामने आई शिवसेना, नगर के वार्ड क्रं.-14 मे पानी की समस्या को लेकर शिवसेना नगर इकाई ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर(अविरल गौतम )पौराधार नवगठित नगर परिषद डूमरकछार के मेजर ध्यानचंद वार्ड-14 मे वार्ड वासियों को हो रही पानी की समस्या के निराकरण हेतु पहली विपक्षी पार्टी के रूप मे शिवसेना सामने आई है । शिवसेना अनूपपुर जिला अध्यक्ष पवन पटेल के निर्देश पर शिवसेना डूमरकछार नगर अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता व नगर उपाध्यक्ष कृष्णा पनिका के नेतृत्व मे नगर के मेजर ध्यानचंद वार्ड क्रमांक-14, कुम्हार दफाई झीमर मे पूर्व से निर्मित सार्वजनिक कुआँ जो इस मोहल्ले का पानी का एकमात्र साधन है उक्त कुआँ पूरी तरह से जर्जर की स्थिति मे है साथ ही कुएँ का पानी पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ है जिससे वार्ड वासियों को पानी का उपयोग करने मे बहुत दिक्कत हो रही है जिसके लिये उक्त कुएँ की मरम्मत एवं जल्द साफ-सफाई की मांग हेतु शिवसैनिकों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है ।ज्ञापन सौंपने मे बृजेन्द्र देवांगन, राहुल पाण्डेय, दीपक पंडित, बजरंगी चौहान, चंदन चौहान, रमन भगत, सूरज यादव व भोले पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।